उत्तराखंड के रुड़की में एक ऐसी शादी हुई जो पुरे देश में चर्चा का विषय बन चुकी है ऐसे मामले बहुत कम देखने को मिलते हैं जब कोई दूल्हा जेल से आकर शादी करता हो और फिर जेल चला जाता हो। फिल्म जॉली एलएलबी-2 की तर्ज पर एक युवक को जेल से शादी के लिए लाया जाता है। निकाह के बाद फिर जेल भेज दिया जाता है।
रुड़की में एक दूल्हा चंद घंटों के लिए जेल से बाहर आया। जय माला और फेरे होने के बाद फिर जेल चला गया। रुड़की के चर्चित जेलर हत्याकांड और गैंगवार के आरोपी कुख्यात सचिन खोखर की शादी रुड़की में पुलिस पहरे में हुई।
आरोपी नैनीताल जेल में बंद है। वह केवल चार घंटे की पैरोल पर रुड़की पहुंचा। जैसे ही गाड़ी से उतरा पैरोल शुरू हो गई और गाड़ी में बैठने के बाद खत्म भी हो गयी।
करीब पौने बारह बजे गंगनहर कोतवाली के रामनगर स्थित सनातन धर्मशाला में पुलिस की कड़ी सुरक्षा में शादी की रस्म शुरू हुई। जिस जगह शादी का समारोह हो रहा है, वहां पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा है।
दोनों तरफ से करीब 10 लोग शादी में शामिल हैं। खोखर यूपी के बागपत और युवती गाजियाबाद की रहने वाली है। दोनों के बीच प्रेम-प्रेसंग था, जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला लिया।
आरोपी खोखर तीन साल से जेल में बंद है। एसपी देहात मणीकांत मिश्रा ने बताया की पैरोल के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा।
क्यों है जेल में बंद पूरा मामला-
उत्तर प्रदेश के बागपत में रहने वाला गैंगस्टर सचिन खोखर कुख्यात बदमाश सुनील राठी का बेहद करीबी माना जाता है। वर्ष 2014 में कुख्यात बदमाश चीनू पंडित गैंग से रुड़की जेल के बाहर गैंगवार में सचिन भी वांछित रहा था।
उस गैंगवार में तीन लोग मारे गए थे, जबकि 12 लोग घायल हुए थे। सचिन खोखर पर गैंगस्टर समेत हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, फिरौती समेत कई संगीन धाराओं में हरिद्वार, रुड़की, बागपत और पंजाब में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
लेकिन अब यह कुख्यात आरोपी सुधरने के मूड में है। लेकिन उस पर इतने आरोप हैं कि हो सकता है कि जिंदगी भर भी जेल की चक्की से ही गुजारा करना पढ़े। ')}