सैयद अली मुश्ताक ट्रॉफी में उत्तराखंड ने महाराष्ट्र को 06 विकेट से हराकर पहली जीत का स्वाद चखा है। वडोदरा के रिलायंस क्रिकेट ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले खेलने उत्तरी महाराष्ट्र की टीम को उत्तराखंड ने 141 रनों पर ही रोक दिया।
महाराष्ट्र के लिए केदार जाधव ने 47 गेंदों में 61 और आजिम काजी ने 29 गेंदों में 31 रन बनाए। इसकी मदद से महाराष्ट्र ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 141 रन बनाये। उत्तराखंड की तरफ से अच्छी गेंदबाजी हुई। समद फल्लाह, दीक्षाँशु नेगी, आकाश मधवाल और निखिल कोहली सभी ने एक-एक विकेट लिया।
जीत के लिए 142 रनों का पीछा करते हुए उत्तराखंड ने 19 वें ओवर में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनर बल्लेबाज जय बिस्टा ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अवनीश सुधा ने 21, दीक्षाँशु नेगी ने 23 और कुणाल चंदेला ने 18 रनों की पारी खेली।
बता दें उत्तराखंड अपने पहले दो मैच हार चुकी है आज का मैच जीतने के बाद उत्तराखंड अपने ग्रुप एलिट सी में अंतिम स्थान से प्रोमोट होकर चौथे स्थान पर पहुंच गई। उत्तराखंड का अगला मुकाबला 16 जनवरी को हिमाचल के साथ होगा। हिमाचल ग्रुप में दूसरे स्थान पर है।

