देहरादून : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित अंडर-25 पुरूष क्रिकेट टीम के इंटर डिस्ट्रिक्ट लीग में आज देहरादून ए ने टिहरी को 190 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। देहरादून ए के बल्लेबाज विजय शर्मा ने शानदार दोहरा शतक ठोक इंटर डिस्ट्रिक्ट लीग में अपना जलवा दिखाया है। उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
मंगलवार को जीएसआर क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड देहरादून में खेले गए मुकाबले में देहरादून ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। देहरादून ए का पहला विकेट केशव राणा (08 रन) के रूप में 17 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद प्रथम शर्मा (03 रन) 36 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। लेकिन इसके बाद विजय शर्मा (202 रन) ओर मनमोहन सिंह मेहरा (80 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 226 रनों की बड़ी साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। विजय शर्मा ने अपनी 202 रनों की पारी के लिए 110 गेंदों का सामना किया और 14 चौके और 18 छक्के लगाए। देहरादून ए ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टिहरी की टीम जब बेटिंग करने उत्तरी तो उनकी शुरुआत खराब रही जिसके चलते टिहरी की टीम दबाव में आ गई। 34 रनों के योग पर ही टीम के आठ खिलाड़ी आउट हो गए। लेकिन यहां भी थोड़ा ट्विस्ट आना था, आठ विकेट जल्दी-जल्दी लेने वाली देहरादून ए को नौवां विकेट 50 ओवर खत्म तक हाथ नहीं आया। क्योंकि टिहरी के अभिनव भट्ट और शुभम चौहान ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को पूरी 50 ओवर तक खेल में बनाये रखा। नौवें विकेट के लिए दोनों के बीच 173 रनों की नाबाद साझेदारी हुई, शुभम चौहान 111 रन और अभिनव भट्ट 74 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों मुकाबले को जीत में नहीं बदल सके। टिहरी का स्कोर आठ विकेट पर 207 रन रहा। इस तरह 190 रनों से देहरादून ने मुकाबला अपने नाम किया।