मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा सफल हुई बुधवार को मुख्यमंत्री जी राजनाथ सिहं से मिले । ओर उन्हे प्रदेश नीतियों से अवगत कराया।
दोपहर बाद त्रिवेन्द्र रावत जी प्रधानमन्त्री से मिले। प्रधानमंत्री जी ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि केन्द्र की तरफ से राज्य को पूरा सहयोग दिया जाऐगा ओर धन की कोई कमी नही होगी । उत्तराखंड मे भष्टाचार मुक्त सरकार ओर कार्यप्रणाली मे पारदर्शिता लाने की बात कहकर प्रधानमंत्री ने कहा कि जीरो टोलरेंस की नीति को अपनाया जाऐ।
त्रिवेन्द्र रावत ने मीडिया को बताया कि उनकी मुलाकात शहरी विकास मंत्री वेंकया नायडू से हुई वैंकया नायडू जी से अमृत योजना पर बातचित हुई । जिसके तहत उत्तराखंड राज्य की ओर से जो प्रस्ताव अमृत योजना के तहत भैजा जाऐगा उसमे सरकार की तरफ से धन की कमी नहीं की जाऐगी।
जेटली जी ने भी वित्तिय मामलों मे केन्द्र सरकार की ओर से उत्तराखंड की पूरी मदद की जाऐगी ओर उत्तराखंड कर्ज मुक्त बनकर विकास क ओर बढ़ चलेगा।
')}