विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कि ईरान ने पिछले साल गिरफ्तार किए गए 15 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है। उन्हें पिछले साल 22 सितंबर को उनकी बहरीनी नौकाओं के साथ हिरासत में लिया गया था। सुषमा इन मछवारों की जल्द रिहाई के लिऐ हर तरह की कोशिशें करती रही वहीं उन्होने इसका श्रेय ईरान मे भारतीय दूतावास दिया।
सुषमा ने ट्वीट किया, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ईरान ने हमारे तमिलनाडु के 15 मछुआरों को रिहा कर दिया है। वे अपनी तीन बहरीनी नौकाओं के साथ हिरासत में लिए गए थे
उन्होंने कहा, “मैं ईरान में भारतीय दूतावास द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करती हूं।”
बहरीन के कुछ लोगों के लिए काम करने वाले भारतीय मछुआरों को बिना अनुमित के ईरानी जल क्षेत्र में प्रवेश करने के कारण हिरासत में लिया गया था। ')}