उत्तराखंड में रुड़की-लक्सर मार्ग पर खेमपुर पुलिया के पास पूरी तरह से ओवरलोड एक निजी बस पलट गई। इस दौरान बीस यात्री घायल होने की सूचना है, जबकि कई यात्रियों के पर्स और मोबाइल गायब हो गए। बताया जा रहा है कि कुछ लोग बस के पीछे भी लटके हुए थे।
बुधवार की शाम एक निजी बस लक्सर से रुड़की के लिए रवाना हुई थी। खेमपुर पुलिया के पास पहुंचते ही बस उछल गई और सड़क किनारे बने खड्ड में जाकर पलट गई। जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यात्रियों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर उन्हें बाहर निकालना शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद घायलों को अस्पताल में पहुंचाना शुरू कर दिया। जिस समय बस पलटी तो कई यात्रियों के मोबाइल फोन गायब हो गए। इसके कई लोगों के पर्स भी साफ हो गए। यात्री शरीफ खान, अरसी, नरेश आदि का कहना है कि उनके मोबाइल किसी ने चोरी कर लिए है। इसके अलावा कई यात्रियों के पर्स भी गायब है।
')}