शुक्रबार को क्रिकेट के इतिहास मैं पहली घटना ऐसी हुई होगी जब एक ही दिन मैं 2 हट्रिक बनी हो हालाँकि यह मेच अलग अलग थे लकिन दिन तो एक ही था और इस इस हेट्रिक की एक समानता भी थी जो हम आपको आगे बताएँगे
शुक्रबार को हुए पहले मुकाबले में जो की दोपहर मैं हुआ रोयल चेंलेंजर के सैमुअल बद्री ने मुंबई इंडियंस के लगातार तीन खिलाड़ियों को आउट किया मुंबई की तरफ से बद्री का सबसे पहला शिकार बने पार्थिव पटेल, बद्री ने पटेल को एक्स्ट्र कवर पर गेल के हाथों कैच करवाया. इसके बाद आए मैक्लेंघन ने लॉन्ग ऑन पर मनदीप को कैच दे दी और चलते बने. बद्री का अगला शिकार इसके बाद आए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा बनें. रोहित बद्री की पहली ही गेंद पर गच्चा खा गए और गेंद विकेटों में घुस गई इस तरह से सैमुअल ने हेट्रिक लगाई
दूसरे मुकाबले में शुक्रबार को ही रात के समय गुजरात लायंस के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू टाइ ने भी ये कमाल कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के 30 वर्षीय टाइ ने ये कमाल पारी के अंतिम ओवर में किया. उन्होंने 20वें ओवर की पहली गेंद पर अंकित शर्मा (25) को मैकुलम के हाथों कैच आउट कराया. उसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने मनोज तिवारी (31) को इशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. जबकि तीसरी गेंद पर टाइ ने शरदुल ठाकुर को बोल्ड कर दिया. इस तरह से दिन की दूसरी हेट्रिक टाइ के नाम रही .
शुक्रबार के दिन आईपीएल 10 में लगी दोनों हैट्रिक में एक समानता है. वो समानता ये है कि पहले मैच में जहां आरसीबी के बद्री ने विरोधी टीम मुंबई इंडियंस के दो खिलाड़ियों को कैच लपकवा कर आउट किया और एक खिलाड़ी को बोल्ड किया. वहीं दूसरे मैच में गुजराज लायन्स के एंड्रयू टाइ ने भी दो खिलाड़ियों को कैच आउट कराया और एक खिलाड़ी को बोल्ड किया इस तरह से आईपीएल का ये दिन खास हो गया
')}
CopyAMP code