सुबह करीब साड़े सात बजे कालाढूंगी रामनगर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस नारायण नगर से पहले बस लैन्जन बैडं के पास सड़क पर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस ओवरस्पीड थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ, कहा जा रहा है कि बस खाई की और जा रही थी लेकिन ड्राईवर ने उसे दीवार से टकरा दिया, बस हादसे में 6 लोगों के घायल होने का समाचार है। घायलो को बीडी पांडेय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाताया जा रहा है कि जहां पर ये बस खाई पलटी वहां पर आगे और नीचे की और बड़ी खाई है।
मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा, दुर्घटना के बाद दुसरे सुरक्षित यात्री दुसरे वाहनों से अपने गंतव्य को रवाना हो गए, बस चालक दमूवाढूंगा निवासी था। सुबह के समय बस दिल्ली के रवाना हुई थी लेकिन थोड़ी दूर चलते ही ये हादसा हो गया।
')}