रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में लैडिंग के दौरान एयरफोर्स का एमआइ-17 हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया। एयरफोर्स का एमआइ 17 हेलीकॉप्टर केदारनाथ में पुनर्निमाण कार्यों का सामान लेकर जा रहा था। इस दौरान केदारनाथ में लैडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।
खबर के अनुसारर इसमें पायलट और को-पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं हेलीकॉप्टर में 6 लोग सावार थे, वो सब सुरक्षित हैं, लेकिन Helicopter को काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि, हादसे के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।
हादसे के बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मौके पर बचाव दल पहुँच चूका है। हेलीकाप्टर में तकनीकी गढ़बड़ी की वजह से ये दुर्घटना हुई यह अनुमान लगाया जा रहा है, हेलीकाप्टर हेलिपैड से मात्र 60 मीटर दूरी पर जमीन पर गिर पड़ा, बाबा केदार की कृपा रही किसी को जादा बड़ी चोट नहीं लगी।
बता दें कि बीत वर्ष 10 जून को चमोली के बदरीनाथ धाम में टेक ऑफ करने के दौरान मुंबई की केस्टर एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। हादसे में कंपनी के इंजीनियर की मौत हो गई, जबकि पायलट सहित सात लोगों को हल्की चोटे आई हैं। ')}