मंगलवार को आपात चिकित्सा सेवा 108 मिलने में हुई देरी से एक व्यक्ति को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ी। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इस बीमार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। पत्नी के अलावा परिवार में तीन छोटे बच्चे हैं।
बाराकोट विकासखंड के नौमाना गांव के प्रकाश जोशी (39) पुत्र ज्वाला दत्त जोशी को लोहाघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद 19 फरवरी को चंपावत जिला अस्पताल रेफर किया गया था। यहां से उन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया। यहां से हल्द्वानी के लिए आपात सेवा 108 मिलने में लंबा वक्त लग गया। ग्राम प्रधान संजय जोशी ने बताया कि चंपावत की 108 सेवा खराबी के चलते नहीं मिली तो लोहाघाट की 108 सेवा ने ईंधन नहीं होने से हल्द्वानी जाने से इनकार कर दिया था।
प्रधान ने खुद 1800 रुपये का ईंधन भरवाकर 108 सेवा के जरिए प्रकाश को हल्द्वानी पहुंचाया। इस पूरी कवायद में तीन घंटे से अधिक का वक्त लग गया। 20 फरवरी के तड़के तीन बजे प्रकाश को अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन 20 की ही रात 11 बजे उनकी मौत हो गई। हल्द्वानी से शव गांव लाने के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। ग्राम प्रधान ने कमजोर माली हालत के चलते प्रकाश जोशी के परिजनों को समुचित आर्थिक सहायता का सरकार से आग्रह किया है।
')}