उत्तराखंड में बाघ ने एक बार फिर एक महिला को बुरी तरह जख्मी कर दिया इस बार मामला नैनीताल रामनगर का है, इधर आमपोखरा रेंज के जंगल में गाँव की 7 महिलाएं घास काटने गयी हुई थी, आचानक ही रौशनी रावत पत्नी ललित रावत पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ ने अपने पंजों से महिला पर गहरे घाव कर दिए, महिला के चीखने से आस पास की महिलाओं ने भी शोर मचाया जिसके बाद बाघ वहां से भाग गया।
इसके बाद साथ की महिलाएं उन्हें स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले आई, जहाँ महिला का इलाज़ चल रहा है। आपको बता दें कि पिछले गुरूवार से हर दिन गुलदार से जुडी खबरे सामने आ रही हैं, रविवार को भी टिहरी के ग्राम बजिंगा में गाँव के कुछ दूरी पर बनी छानी में सो रहे बाप-बेटे पर गुलदार ने हमला कर दिया था। हमले में बुरी तरह से लहुलूहान हुए पिता-पुत्र को प्राथमिक स्वास्थ्य बौराडी में भर्ती किया था
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि राज्य बनने के बाद से उत्तराखंड राज्य में अब तक 600 से अधिक लोग वन्य जीवों से हुए संघर्ष में अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 1200 से अधिक जख्मी हो चुके हैं।
इनमें से 2014 तक के आंकड़ो के अनुसार सर्वाधिक 241 लोगों की मौत गुलदारों के द्वारा, 107 लोगों की मौत हाथियों के द्वारा, 19 की भालुओं के द्वारा, तीन की जंगली सुअरों व 16 की बाघ के द्वारा की गई थी। इस साल बाघों के मामले में आंकड़े काफी आगे बढ़ चुके हैं।
पिछले पांच दिनों में अब तक गुलदार के हमले में 7 लोग घायल हो चुके हैं जबकि एक बची की मौत हुई है, बागेश्वर जिले के किसानों ने सरकार से जंगली जानवरों से राहत दिलाने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है। ')}