चमोली जिले के पोखरी में सवारियों से भरी मैक्स बोलेरो गाड़ी खाई में जा गिरी। हादसे में 5 लोगों के मौत की सूचना है। जबकि 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। खबर के मुताबित बोलेरो करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सुचना दी।
दुर्घटना पोखरी-ओली हरिशंकर मोटर मार्ग में दोपहर के समय हुई, जब चालक संतुलन खो बैठा और वाहन खाई में गिर गया। खाई में आगे एक पेड़ पर गाडी रुक गयी और बड़ी खाई में जाने से बच गयी लेकिन फिर भी कई लोग जान से हाथ धो बैठे बताया जा रहा है कि वाहन में कुल 12 लोग सवार थे।
स्थानीय लोगों और पुलिस बल समेत एसडीएम रोहित मीणा भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। राहत-बचाव कार्य के दौरान 10 लोगों को खाई से बाहर निकाला गया जिसमें से 4 लोग मृत पाये गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है जहां अधिकतर की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा करीब डेढ़ बजे हुआ। मरने वालों में सावर सिंह (60) निवासी मज्याडी, हरि सिंह (77) निवासी जौरासी, अषाड़ी देवी (63) निवासी सेम द्यूका सौड़, धूम सिंह (29) निवासी द्यूका सौड़, बशि देवी (30) निवासी ग्राम मज्याड़ी हैं
घायलों में उर्मिला देवी (29)निवासी ग्राम मज्याड़ी, प्रिंस (3) निवासी ग्राम मज्याड़ी(उर्मिला का बेटा), चालक बसुदेव प्रसाद मलेठा (56) निवासी ग्राम हरिशंकर, हीमा देवी (24) निवासी ग्राम नौली, कुमारी खुशी (12) ग्राम द्यूका- थपलगांव, विक्रम सिंह (41) निवासी ग्राम पाटी (अध्यापक राइंका चौण्डी) और मनोज सिंह निवासी ग्राम नौली हैं। ')}