मगलवार को देहरादून की सड़क पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमे एक ट्रक ने स्कूटी से ट्यूशन जा रही लड़की को कुचल डाला जिसमे उसकी मौत हो गयी। लड़की की पहचान नेहरू कॉलोनी के अजबपुर खुर्द निवासी अरुण शर्मा की बेटी प्रिया शर्मा (20) के रूप में की गयी है, लड़की बीए की छात्रा है।
प्रिया मंगलवार सुबह करीब 10 बजे के स्कूटी से ट्यूशन पढ़ने के लिए आईएसबीटी की ओर जा रही थी। मोथरोवाला रोड पर एक बेकाबू ट्रक की टक्कर से प्रिया गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद आननफानन राहगीरों ने पुलिस और 108 को सूचना दी। मौके पर पुलिस भी पहुंची।
इसके बाद घायल प्रिया को तत्काल दून अस्पताल ले पहुंचाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को मौके पर ही पकड़ लिया और पटेलनगर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रिया की आईडी के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई थी। बहरहाल देर शाम तक थाने में तहरीर नहीं दी गई थी। ')}