पहले दिन ‘बाहुबली-2 : द कॉनक्लूजन’ के हिंदी वर्जन ने 41 करोड़ की कमाई की वहीं तमिल, तेलगू और मलयालम भाषा में फिल्म ने 80 करोड़ रुपए की कमाई की. इस तरह से फिल्म ने पहले दिन ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 121 करोड़ रुपये की कमाई कर इतिहास रच डाला
दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने हिंदी वर्जन में तकरीबन 42 करोड़ की कमाई की है जो पहले दिन से ज्यादा है. वहीं तमिल, तेलगू और मलयालम भाषा में फिल्म ने दूसरे दिन तकरीबन 60 करोड़ की कमाई की है. इस तरह से ‘बाहुबली-2′ ने दूसरे दिन कुल 102 करोड़ की कमाई की है.
दोनों दिन की कमाई को जोड़ दिया जाए तो फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 223 करोड़ की कमाई कर ली है. सिर्फ हिंदी वर्जन की कमाई को जोड़ा जाए तो फिल्म ने दो दिन में तकरीबन 83 करोड़ की कमाई की है रविवार की कमाई के साफ़ साफ़ नतीजे अभी तक सामने नहीं आये हैं.
आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं
बाहुबली 2 का हिंदी ऑफिसियल ट्रेलर यहाँ देखिये-
https://youtu.be/G62HrubdD6o ')}