ऋषिकेश से बदरीनाथ जा रही यात्रियों से भरी बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा गौचर आईटीबीपी के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस सड़क किनारे लगे एक पेड़ पर जा अटकी। हादसे में 20 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है। 5 लोगों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
खबर के मुताबिक सभी यात्री राजस्थान के हैं। शनिवार की सुबह गौचर आईटीबीपी के पास ट्रक और बस की आपस में टक्कर हो गई, गनीमत रही कि बस पेड़ से अटक गई और कई लोगों की जान बच गई, अगर गाडी पेड़ से ना अकटती तो बस पलट जाने पर बड़ा हादसा हो सकता था। बद्री विशाल की कृपा से किसी भी यात्री के मरने की सुचना नहीं है, हादसे में 20 से ज्यादा लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी यात्री बदरीनाथ धाम दर्शनों के लिए जा रहे थे।
मालूम हो कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आईटीबीपी के लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए थे। गंभीर रूप से हुए घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है जबकि बाकि 15 लोगों का उपचार गोचर में आईटीबीपी के अस्पताल में किया जा रहा है।
आपको बता दें कि मौके पर ‘देवदूत’ बनकर पहुंचे आईटीबीपी के जवानों ने सबसे पहले यात्रियों को बस से बाहर निकालने का काम शुरू किया। मौके पर मौजूद आईटीबीपी के जवानों ने यात्रियों को खिड़की के जरिए बाहर निकाला। क्योंकि बस का दरवाजा पेड़ से ब्लाक हो चूका था। ')}