बागेश्वर: आज दोपहर 2 बजे गरुड़ क्षेत्र के टीट बाजार में कुमाऊं फार्मेसी के आगे एक दर्दनाक हादसा हो गया, यहां सड़क पर ट्रक ने युवक को कुचल डाला, मौके पर ही युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान हरीश नाम से हुई है, बताया जा रहा है कि युवक ढोल गांव का निवासी है।
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के बाद की तस्वीरें दिल दहलाने वाली थी। बेकाबू ट्रक ने युवक का सिर कुचल दिया। हादसा इतना खौफनाक था कि मृतक के मांस के लथेड़े सड़क पर बिखर गए। सुचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्यवाही की, मौके पर मौजूद प्रतक्ष्यदर्शी ने बताया कि घटना इतनी दर्दनाक थी कि दुर्घटना स्थल पर जमा भीड़ भी युवक के शव को नहीं देख पा रहे थे। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को भी कब्जे में लिया है। घटना की दर्दनाक तस्वीरें भी सामने आई हैं-
')}