भाजपा के देहरादून के मेयर पद प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा ने दोपहर करीब एक बजे नगर निगम पहुंचकर नामाकंन दाखिल किया।
इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट, विधायक गणेश जोशी, वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह चैहान सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
वहीं, आम आदमी पार्टी की मेयर पद प्रत्याशी किन्नर रजनी रावत समेत मेयर व पार्षद पद के कई प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
कांग्रेस के मेयर पद प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे। मेयर व पार्षद पद के उम्मीदवार जुलूस की शक्ल में नामांकन करने पहुंचे।
भाजपा के मेयर पद के उम्मीदवार सुनील उनियाल गामा के नामांकन जुलूस में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट समेत कई नेता मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार किन्नर रजनी रावत का जुलूस परेड मैदान से शुरु हुआ। नामांकन जुलूस के दौरान कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अब निकाय चुनाव के नामांकन दाखिल करने को महज दो दिन बचे हैं। प्रथम दिन दून में महज दो पार्षद प्रत्याशियों ने ही नामांकन दाखिल किया।
सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से यह यह दो दिन पुलिस और जिला प्रशासन के लिए चुनौती भरे होंगे।
सोमवार को भाजपा महापौर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा और अधिकतर पार्षद प्रत्याशिघ्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन स्थल के आसपास के क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्ट रहा। ')}