बर्मिघम मे भारत ओर बांग्लादेश के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत ने एक तरफा अन्दाज मे जीत लिया बांग्ला देश ने भारत के सामने महज 265 रनों का लक्ष्य रखा जिसे भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के नाबाद 123 रन ओर विराट कोहली के नाबाद 96 रन की बदोलत हासिल किया भारत का एकमात्र विकेट शिखर धवन 46 के रूप मे गिरा
पहले विकेट के लिऐ 87 रन तथा दूसरे विकेट के लिऐ नाबाद 178 रनो की साझेदारी हुई भारत ने मात्र 40.1 ओवर मे ही लक्ष्य हासिल कर लिया विराट ने विजयी चौका लगाया बांग्लादेश ने इस बीच अपने 8 बोलर्स को आजमाया लेकिन भारत ने सबके दांत खट्टे कर दिऐ रोहित शर्मा को मैन ओफ द मैच चुना गया
इस बुरी हार के बाद बांग्लादेश को भारत की ताकत का भी अंदाजा हो गया वहीं पाकिस्तान इस जीत से खोफजदा है । ')}