उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन पहले ही उत्तरकाशी में बड़ा सड़क हादसा हुआ था जिसमे 14 लोग जान से हाथ धो बैठे थे, ऐसी ही एक दर्दनाक घटना आज अल्मोड़ा में सामने आयी है। जहां रामनगर से गैरसैंण जा रही बस भतरोजखान से 3 किलोमीटर आगे मोहनरी के पास खाई में गिर गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जेएमओयू की बस संख्या यूके 04 पीए 0126 रामनगर से गैरसैंण के लिए जा रही थी। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बस में 24 से 25 लोग सवार थे, चालक का नाम श्रवण कुमार बताया जा रहा है, जो भिकियासैंण का रहने वाला है। 108 एंबुलेंस के सहयोग से घायलों को भतरौंजखान अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। घायलों को उपचार देने के लिए रानीखेत तथा भिकियासैंण से चिकित्क भेजे गए हैं। ताजा जानकारी मिलने तक पुलिस का राहत बचाव कार्य जारी था, अन्य फंसे लोगों को निकालने के लिए हैलीकॉप्टर मंगवाया गया है।
')}