गुरूवार को देहरादून के कई रूट डाइवर्ट होने के कारण कुछ मार्गों पर भारी जाम देखने को मिला जिसकी वजह से लोग दिन भर परेसान नजर आये उत्तराखंड विधानसभा सत्र जारी है जिसकी वजह से गुरूवार को कई रूट डाइवर्ट कर दिए गए थे यदि आपको कुछ दिनों और देहरादून में कही निकलना है तो सबसे पहले रूट डाइवर्ट प्लान को देख लीजिये अन्यथा आपको दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है
प्रदर्शनकारियों के लिए बन्नू स्कूल रेसकोर्स में वहां पार्क करने की सुविधा दी गयी है शुक्रवार को भी विधान सभा सत्र चालू रहेगा जिसकी वजह से गुरूवार की तरह ही शुक्रवार को भी आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा वहीं शनिवार लो आईएमए में परेड की वजह से चकराता रोड पे यातायात रोक दिया जायेगा जिसकी वजह से इस रूट पे परेसानी जेलना तय है देहरादून की सड़कों पर हमेशा ही जाम का सीन बना रहता है लेकिन कुछ जानकारियाँ आपको इस समस्या से दूर रख सकती है.
देखिये डाइवर्जन प्लान-
देहरादून से हरिद्वार जाने वाले वाहन नेहरु कालोनी से रायपुर रोड, स्पोर्ट्स कालेज, मियावाला होते हुए जायेंगे
मसूरी से हरिद्वार ऋषिकेश जाने वाले वाहन भी नेहरु ग्राम होते हुए बालावाला हर्रावाला से निकाले जायेंगे
डिफेंस कालोनी जाने वाली वाहन नेहरु कालोनी थाना कट से पुराणी चौकी बाईपास से डाइवर्ट होंगे
धर्मपुर से आईएसबीटी जाने वाले वाहन धर्मपुर चौक माता मंदिर रोड के रास्ते जायेंगे
ऋषिकेश से मसूरी जाने वाले वाहनों को भानियावाला, जोगीवाला, आईटी पार्क से निकाला जायेगा
हरिद्वार हाइवे पर चलने वाले भारी वाहन दुधली मार्ग से जायेगे और आईएसबीटी से डोईवाला जाने के लिए भी इसी मार्ग का स्तेमाल करेंगे ')}