पौड़ी पुलिस ने आलू के बोरों से भरे ट्रक से 420 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल के आदेशानुसार नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद पौड़ी में अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालो के विरुद्ध पुलिस के धर पकड़ अभियान चल रहा है।
चैकिंग के दौरान स्थान कोटद्वार रोड़ ओडल मोड़ के पास ट्रक संख्या PB 05AU 5317 को चैकिंग के स्थान से कुछ दूर पहले सड़क पर ड्राइवर छोड़ कर भाग गया। संदेह के आधार पर ट्रक को चैक किया गया तो उसमें आलू के बोरे लदे हुए थे। आलू के बोरो को छोड़कर भागना मामले को संदेहास्पद बनाता था जब आलू को बोरो को ट्रक से उतारा गय़ा तो ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब की 248 पेटी जिसमें 2976 बोतल पार्टी स्पेशल की व 172 पेटी जिसमें 8256 पव्वे कुल 420 पेटी जिस पर सेल इन अरुणाचल प्रदेश अंकित है बरामद हुई।
इस सम्बन्ध में थाना सतपुली में मु0अ0सं0- 13/19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गय़ा।
अभियुक्त का नाम पताः-
ट्रक संख्या PB 05AU 5317 का चालक नाम पता अज्ञात
पुलिस टीम:-
थानाध्यक्ष सतपुली त्रिभुवन रौतेला
1-उ0नि0 भरत सिंह चौधरी
2-कानि0 88 नापु0 भीष्मशाह
3-कानि0 148 नापु0 मदन सिंह
4-कानि0 386 नापु0 रवि कुमार
5-कानि0 303 नापु0 मनोज कुमार
6-हे0कानि0 54 नापु0 मोहन सिंह (चौकी गुमखाल)
7-कानि0 190 नापु0 अमित रावत (चौकी गुमखाल)