पौड़ी : 20 वीं गढ़वाल राइफल में तैनात उत्तराखंड के सैनिक रॉबिन बिष्ट की अचानक मौत हो गयी, खबर के अनुसार 23 मार्च को लापता हुए जवान पट्टी बालीकंडारस्यूं के डुमलोट गांव के रहने वाले सैनिक रॉबिन का शव 24 तारीक को बरामद हुआ। बताया जा रहा कि उनकी मृत्यु पंजाब के फिरोजपुर में पानी में डूबने से मौत हो गई। हालाँकि अभी तक सेना की और से को मृत्यु केसे हुई की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, सूचना के सामने आते ही उनके गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी मेजर कर्ण सिंह ने इस घटना को दुखद कहा। उन्होंने बताया कि रॉबिन का पार्थिव शरीर लैंसडौन छावनी लाया गया है और सोमवार को उनके पैतृक घाट पर अंतिम विदाई दी जाएगी। बता दे कि सैनिक के पिता मानवेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि उनका पुत्र 23 मार्च से लापता है और 24 मार्च को सूचना दी गई कि उसकी मृत्यु हो चुकी है।
नौजवान सैनिक रॉबिन की मौत की खबर के बाद उनके घर परिवार में मातम छाया है। बताया जा रहा है उसका पार्थिव शरीर सोमवार सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव लाया जाएगा। सैनिक रॉबिन बिष्ट का परिवार उसकी शादी की तैयारी कर रहा था। पिता मानवेंद्र बिष्ट ने बताया कि रोहन की सगाई सांसौ गांव में हुई थी। उसकी शादी को लेकर परिवार तैयारी में जुटा था। लेकिन उसकी मौत ने सभी को सदमे में डाल दिया है।
आपको बता दें कि सैनिक के पार्थिव शरीर को लेंसडॉन लाया गया है सुबह शव को उनके गांव रवाना किया जायेगा, जिसके बाद उनके पत्रिक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक सैनिक संदीप सिंह पूनिया की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी थी।
')}