प्रधानमन्त्री मोदी जी के नाम चिठ्ठी लिखकर उत्तराखंण्ड के नौजवान कमलेश विल्जवाण ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को उत्तराखंण्ड का कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है दरअसल कमलेश मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत जीके काम काज से खासा नाराज हैं उन्है लगता है कि त्रिवेन्द्र सरकार को भी आदित्यनाथ जैसे कड़े कदम लेने की आवश्यकता है ।
सरकारी काम मे कोई हलचल ही महसूस नही हो रही उनका कहना है कि मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र रावत भी पुर्व मुख्यमंत्री की भांति खूब समारोह ओर आवा भगत ओर पार्टियों व्यस्त हैं वो चाहते हैं कि उत्तरप्रदेश की योगी सरकार से उत्तराखंड सरकार को सीख लेनी चाहिऐ आज के समय में उत्तराखंड ओर उत्तरप्रदेश की मिलती जुलती समस्याऐं हैं जैसे प्राईवेट स्कूलों की मनमानी भरी फीस उत्तराखंड के अविभावकों पर भारी पड़ रही है
उन्होने मांग की है कि त्रिवेन्द्र सरकार इस मुदे पर शक्त क्यों नही है त्रिवेन्द्र रावत जी को भी उत्तराखंड मे ऐसा ही कुछ कानून लाना चाहिऐ जो इन स्कूलों की मनमानी रोक सके त्रिवेन्द्र सरकार पर नाराजगी भरा यह खत फेसबुक पर बहुत लोग शेयर कर रहे हैं ओर उनकी इस बात पे लगभग सभी लोग सहमति जता रहे है।
')}