आये दिन सोशल मीडिया पर नए नए गढ़वाली गीत और डांस के विडियो आते रहते हैं, आज हम आपके लिए एक और वायरल वीडियो लेकर आये हैं जिसे सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है, इस गीत को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, अगर आपने ये विडियो नहीं देखा है तो जरूर देखिये
नयारघाटी के सुप्रसिद्ध गढ़ लोकगायक स्व चंद्रसिंह राही को समर्पित उनके चैता की चैत्वाली गीत को यू ट्यूब व फेसबुक पर लोगो का जबरदस्त रिस्पॉस मिल रहा है। इस गीत का वीडियो भी जल्द रिलीज होने वाला है, विडियो को लेकर लोगों की उत्सुत्कता भी काफी है।
इस गाने पर आपने कई लोगों को डांस करते देखा होगा, जो विडियो हम आपको दिखा रहे हैं वो काफी वायरल हो रही है। आप भी इस विडियो को एक बार जरूर देखें विडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की और दो लड़के इस गीत में डांस करते दिखाई दे रहे हैं, डांस कलाकारों के बारे में तो जानकारी नहीं है लेकिन इस गीत को youtube पर दीपक देवरानी नाम के चैनल पर दिखाया गया है आप भी देख लीजिये ये मजेदार विडियो-
https://youtu.be/U1hGud48DqU ')}