पिथौरागढ़ : थानाध्यक्ष थल मदन सिंह बिष्ट द्वारा कस्बा थल में लड़ाई झगड़ा, गाली गलौच कर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर, तीन लोगों बंशी लाल पुत्र कुंवर लाल, पंकज कुमार पुत्र जसवन्त राम एवं इन्द्र देव पुत्र बलदेव को धारा 151 crpc के तहत गिरफ्तार किया गया।
वहीं थानाध्यक्ष नाचनी अम्बी राम द्वारा, ग्राम तल्ला भैंसकोट में उमेद सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी तल्ला भैंसकोट पिथौरागढ़ को, गांव वालों के साथ लड़ाई झगड़ा कर मारपीट पर उतारू होकर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 crpc के तहत गिरफ्तार किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक डीडीहाट विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने में वाहन चालक पंकज भण्डारी पुत्र आनन्द सिंह निवासी नैनी सैनी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया ।
पिथौरागढ़ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 52 लोगों के विरुद्ध एम0वी0 एक्ट के तहत तथा मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले 27 लोगों का पुलिस अधिनियम तथा धार्मिक स्थलों पर गंदगी करने वाले 05 लोगों का कोटपा अधिनियम के तहत चालान की कार्यवाही की गयी।