मुंबई के एलफिन्सटन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार भगदड़ मचने से 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को पास में मौजूद केइएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेल मंत्री घटना स्थल कर घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि घटना सुबह 10:45 बजे की है। सेंट्रल लाइन के परेल स्टेशन और वेस्टर्न रेल लाइन के एलफिंस्टन स्टेशन को कनेक्ट करने वाले ब्रिज पर पीक ओवर की भीड़ थी। घटना के समय जब अचानक बारिश आयी, तब सभी लोग ब्रिज पर ही रुक गए।
ब्रिज पर भीड़ बढ़ने लगी, जबकि कोई उतरने को तैयार नहीं था। त्यौहार के चलते भीड़ काफी जादा थी। ऐसी स्थिति में सेंट्रल लाइन की ट्रेन पकड़ने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी इसमें से एक ऊपर एक लोग फिसल गए हलागुला में भगदड़ मच गयी इसी घटना ने भगदड़ का रूप ले लिया।
राहत की बात यह रही कि लोग तुरंत घायलों की मदद के लिए सामने आए जिसकी वजह से घायलों को तुरंत इलाज मिल सका। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल के पास से गुजर रहे लोगों ने अपनी गाड़ियों में लादकर घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया।
वहीं, पुलिस ने भी काफी तत्परता से काम किया और घायलों को तेजी से अस्पताल पहुंचाया। हालांकि पुलिस के मुताबिक दुर्घटना के कारणों का अभी साफ-साफ पता नहीं चल पाया है।
इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर 2013 में 36 लोगों की मौत हो हुई थी और कई लोग घायल हो गए थे। भगदड़ के समय स्टेशन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे जो महाकुंभ से पवित्र स्नान करके लौट रहे थे। ')}