उत्तराखंड परिवहन निगम अगले माह के बाद घाटे के चलते कर्मचारियों के वतन भुगतान के लिए भी पाई पाई का मोहताज़ होने वाला है विभागीय सूत्रों की मानें तो सरकार ने दिव्यांगों, छात्र छात्राओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों समेत तमाम वर्ग के लोगों के लिए निगम की बसों में यात्रा करने को लेकर कई कल्याणकारी योजनाएं तो संचालित कर दी लेकिन उनके एवज में निगम को फूटी कौड़ी नही दी जिसके चलते जुलाई माह में बसों का संचालन ठप होने और कर्मचारियों का वेतन निकालने में परिवहन निगम असमर्थ हो जायेगा
निगम के अफसरों के मुताबिक सरकार ने दिव्यांगों और सहवर्ती यात्रियों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों, छात्र छात्राओं, रक्षाबंधन पर महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए निगम की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा देने के साथ ही ‘मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना’ शुरू कर दी। निगम के प्रबंध निदेशक ने प्रमुख सचिव परिवहन को पत्र लिखकर विभिन्न मदों में बकाया 84.94 करोड़ बकाए का भुगतान करने का अनुरोध किया है। यदि सरकार इस बारे में परिवहन निगम को सरकार कुछ बहुत भी मदद करती है तो इस संकटजनक स्थिति से निगम उभर सकता है ')}