देहरादून के ढकरानी गांव में रहने वाली महज 18 साल की नेहा ‘लेडी सुल्तान’ के नाम से मशहूर हैं। इस महिला रेसलर का पूरा नाम नेहा तोमर है। जो वीडियो आपको दिखा रहे हैं उसमे उत्तराखंड की इस महिला रेसलर नेहा तोमर ने दिल्ली से आए पुरुष पहलवान राहुल को को महज 5 मिनट में चित कर दिया था। नेहा की इस जीत पर फैंस खासे उत्साहित नजर आए थे नेहा तोमर, देहरादून की रहने वाली हैं। उन्हें पुरुष पहलवानों को पटकनी देने में मजा आता है।
3 साल पहले भी उन्होंने एक चैंपियन को पटकनी दी थी जिसके बाद वो चर्चा में आ गई थीं। तभी से स्थानीय लोग नेहा को रिंग का असली ‘सुल्तान’ बुलाने लगे थे। ये अब तक कई पुरुष पहलवानों को हरा चुकी हैं।
ऐसा पहली बार हुआ है था जब किसी महिला पहलवान ने इस तरह से पुरुष पहलवानों को चुनौती दी थी। इस चुनौती के गवाह चार हजार से ज्यादा लोग बने। नेहा की लंबाई पांच फीट थी जबकि राहुल की उनसे 6 इंच और लंबे थे। इस चुनौती में दर्शकों ने नेहा के लिए चीयर किया।
रेसलर राहुल को पटकनी देने के बाद नेहा ने फिर से पुरुष और महिला रेसलर को चुनौती के लिए ललकारा। इस बार दिल्ली के हारून ने उनका चैलेंज स्वीकार किया। उसके बाद इनके बीच हुए मुकाबले में भी नेहा ने पहलवान हारुन को सिर्फ पांच मिनट में पटखनी दे डाली थी तब से ही वो लेडी सुलतान कही जाती हैं।
नेहा देहरादून के ढकरानी की रहने वाली हैं और एक किसान की बेटी हैं। नेहा ने 11 साल की उम्र में पहलवानी शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि रेसलिंग उनका जीवन है। नेहा की तीन बहनें और एक भाई हैं। पिता खेती करते हैं।
वह बताती हैं कि घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है इसलिए खेल के लायक पर्याप्त डाइट नहीं मिल पाती है। अगर सरकार मदद करे तो वह ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधत्व करना चाहती हैं। साक्षी मलिक उनकी रोल मॉडल हैं। उनका सपना ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का है। इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू करने की बात कही है।
https://youtu.be/9q_PG82BQqQ ')}