उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से एक व्यक्ति हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए बैठा था लेकिन जब बस अल्मोड़ा पहुंची तो ऐसा मंजर देखने को मिला कि हर कोई हैरान रह गया, दरअसल परिवहन की बस संख्या UK- 0 7 -CA- 28 48 जो गुडगांव से चलकर अल्मोड़ा आ रही थी।
इसी बस में सोमवार प्रातः एक व्यक्ति हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए बस की पिछली सीट पर बैठ गया। सोमवार को ही प्रातः समय 6:30 बजे उक्त बस अल्मोड़ा बस स्टेशन पर पहुंचने के पश्चात कंडक्टर के द्वारा बस को चेक किया गया तो यह व्यक्ति बस की पिछली सीट के नीचे गिरा मिला।
कंडक्टर सनी भारती के द्वारा 108 के माध्यम से जिला अस्पताल अल्मोड़ा ले जाया गया, जिसे डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर देने पर उक्त व्यक्ति के बैग व फोन से उसकी सिनाख्त की गयी तो इसका नाम संतोष कुमार पुत्र अनराम निवासी ग्राम ग्वाड़ मल्ला पट्टी नाकोट जिला अल्मोड़ा होने की जानकारी मिली।
यह भी पढ़ें-जेल में बलात्कारी से मिलने खुद पहुंची पीडिता, उसके बाद जो हुआ उसे पढ़कर आप भी हो जाओगे हैरान !
जिसकी सूचना उसके परिजनों को पुलिस के द्वारा दी गई । मृतक के पंचायत नामा एसआईवी श्री मनोहर सिंह थाना कोतवाली अल्मोड़ा के द्वारा भरने के तत्पश्चात पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। तभी यह पता लग सकेगा कि मौत किस कारण से हुई है। ')}