हैदराबाद में चल रही बैडमिंटन इंटरनेशनल ओपन सीरीज चैंपियनशिप में लक्ष्य सेन और कुहू गर्ग ने बढ़िया प्रदर्शन किया है, लक्ष्य सेन और कुहू गर्ग ने खिताबी दौर में अपना कब्ज़ा जमा लिया है। दोनों ने इस जीत के साथ ही उत्तराखंड और देश का गौरव बढ़ाया है।
आपको बता दें कि दोनों ही अपने लिए रजत पदक पक्का कर लिया है। हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद एकेडमी में चल रही प्रतियोगिता में शनिवार को क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में कुहू ने अपने जोड़ीदार दिल्ली के रोहन कपूर के साथ भारत के ही निशांत दुआ-अनामिका कश्यप की जोड़ी को 21-9, 21-16 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल मैच में कुहू की जोड़ी ने वेंकट गौरव प्रसाद व जूही देवांगन की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-19, 21-17 से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली है। पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रथम वरीयता प्राप्त अभिषेक यलगार को 23-21, 21-16 से तगड़ी शिकस्त देकर लक्ष्य सेन ने खिताबी दौर में प्रवेश कर लिया। आज इस मैच का फाइनल खेला जाना है। ')}