देहरादून(16 जनवरी 2024): राज्य सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक नीरज बेलवाल ने महाप्रबंधक राम अवध, राज्य सहकारी बैंक मुख्य्यालय हल्द्वानी से डीसीबी चमोली का जीएम बनाया गया है। डीसीबी चमोली के जीएम सौ सिंह को इसी पद पर डीसीबी पिथौरागढ़ भेजा गया है जबकि, डीसीबी पिथौरागढ़ के प्रभारी जीएम दिग्विजय सिंह को डीएसबी नैनीताल में डीजीएम पद पर ट्रांसफर किया गया है।
डीसीबी टिहरी में प्रभारी जीएम संजय रावत प्रभारी जीएम डीसीबी कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल), व डीसीबी उत्तरकाशी में प्रभारी जीएम राहुल गैरोला प्रभारी जीएम डीसीबी टिहरी गढ़वाल, टिहरी में डीजीएम पद पर काम कर रही नारायणी को प्रभारी जीएम डीसीबी उत्तरकाशी, डीसीबी चमोली में डीजीएम श्रीमती दीक्षा कंडवाल को डीसीबी देहरादून में डीजीएम पद पर ट्रांसफर किया गया है।
सदस्य सचिव संवर्ग प्राधिकारी सहकारी बैंक केन्द्रीयत सेवा उत्तराखण्ड नीरज बेलवाल के हस्ताक्षर से हुये ट्रांसफर सचिव/महाप्रबंधको, डीजीएम को नई जगह पर तत्काल ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।