हल्द्वानी मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री धामी मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी और पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के साथ हालत की समीक्षा कर रहे है । उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। जिलाधिकारी द्वारा वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया गया है व दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए है।
बता दें कि गुरुवार को हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा में उस वक्त हंगामा हो गया, जब अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया और जेसीबी मशीन तोड़ी गई।
जानकारी के अनुसार नगर निगम ने बनभूलपुरा के इंदिरा नगर इलाके में मलिक के बगीचे में बने मस्जिद और मदरसे को तोड़ने की बृहस्पतिवार की दोपहर से तैयारी शुरू कर दी थी। दोपहर ढाई बजे तक कोतवाली के बाहर हल्द्वानी के आसपास के थानों की फोर्स और तीन बस रिजर्व पुलिस की पहुंच गई थी। शाम को पुलिस फोर्स के साथ टीम ने अतिक्रमण ढहाने पहुंची।
इसका स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मौके पर मौजूद नगर निगम की जेसीबी भी तोड़ दी। इससे करीब 15 मिनट तक काम रुका रहा। इस बीच दूसरे जिलों से और फोर्स बुला ली गई। इस बीच दोबारा अतिक्रमण टीम ने ढहाना शुरू किया लोगों ने फिर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। नगर निगम के ट्रैक्टर को पलट दिया, आगजनी भी हुई पुलिस की गाड़ी को आग लगाईं गई इस दौरान पथरबाजी में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस को कई राउंड आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इसके बाद भी पथराव जारी रहा। डीएम ने क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं।