नई दिल्ली/राजस्थान/उत्तराखंड: पत्रकारों ने मंत्री गजेंद्र सिंह से कांग्रेस के नेताओं के पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने को लेकर प्रतिक्रिया जानी चाही तो इस पर उन्होंने हंसते हुए तंज किया और कहा कि हमारे दरवाजे तोड़-तोड़कर कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितने लोग हमारी पार्टी में जुड़ेंगे। उससे भाजपा और मजबूत होगी। बीजेपी की ताकत बढ़ेगी। बता दें कि राजस्थान के वागड़ क्षेत्र के महेंद्रजीत सिंह मालवीय के जाने बाद कांग्रेस के नेताओं में पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन करने की होड़ मची हुई है। अब तक दर्जनों कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। उत्तराखंड में भी कुछ ऐसा ही हाल है उत्तराखंड में बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है।
दरवाजे तोड़ तोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं कांग्रेसी
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment