उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा आठ हजार के पार पहुंच गया है। राज्य में मंगलवार को 208 संक्रमित चिन्हित किए गए। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 8008 पहुँच गई है।
विभिन्न अस्पतालों में इलाज कर रहे 309 स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे, यह एक दिन में रिकॉर्ड रिकवरी है, जिसके बाद राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 4847 हो गई है। रिकवरी दर सुधार के साथ 60 प्रतिशत से ऊपर चला गया।
पिछले 24 घंटों में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत की खबर भी है। तीन लोगों को मौत सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में, एक की जौली ग्रांट अस्पताल में जबकि एक अन्य की दून मेडिकल कालेज में मौत हुई है। जिसके बाद राज्य में कुल मृतकों की संख्या 95 हो गई है।
राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 3028 हैं, 8149 सैंपल अभी जांच पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए माना जा रहा है कि कोरोना के अभी बम्पर मामले सामने आ सकते हैं।
