आम तौर पे आजकल डांस और सिंगिंग एक नए स्टाइल का ट्रेंड बन गया है आप भी भूल जाए की आप परफेक्ट हैं क्योंकि जब आप यूटूब पर सर्च करोगे तो आपको एक से बढ़कर एक कलाकार नजर आयेंगे. ये तो हिंदी ट्रेंड की बात थी अब हम आपको उत्तराखंड ट्रेंड की बात करते हैं आजकल सीडी केसेट्स का जमाना लगभग ख़त्म हो चला है और नए ज़माने में आपको नयी नयी चीजें सोसियल मीडिया और युटुब पर आसानी से मिल जा रही हैं
इस विडियो के जरिये ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आप के पास भी हुनर है और आप अच्छे कलाकार हैं तो आप अपने बल पर ही अपनी पहचान बना सकते हैं क्योंकि आप भी यूटूब पर अपने गाने या डांस विडियो संचालित कर सकतें हैं जो विडियो हम दिखा रहे इस विडियो में गढ़वाली गीत पर एक सुंदर लड़की डांस कर रही हम ये टिपण्णी नहीं करना चाहते की लड़की का डांस केसा है लेकिन यह कह सकते हैं कि लोग इस डांस को पसंद कर रहे हैं और डांस वायरल भी हो रहा है आप भी देखिये-
https://youtu.be/fw93B3iqWZ0 ')}