उत्तराखंड में बीजेपी की डबल इंजन सरकार बनने जा रही है। चुनाव आयोग ने अब तक 58 सीटों पर परिणाम जारी कर दिया हैं जिसमें 40 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है यानी बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी 36 सीटों के आंकड़े को पार कर दिया है। वे 07 सीटों पर अभी भी लीड बनाये हुए हैं। कांग्रेस के खाते में अब तक 16 सीटें आ चुकी हैं। जबकि वह अब सिर्फ एक सीट पर लीड बनाये हुए है। उत्तराखंड में बहुजन समाज पार्टी को एक सीट मिली है एक सीट पर लीड है एक सीट निर्दलीय के खाते में भी गई है। जिन सीटों पर चुनाव आयोग ने परिणाम घोषित किये हैं वे निम्नवत हैं-
- बागेश्वर से बीजेपी के चंदन राम दास 12141 वोटों से जीते
- भगवानपुर से कांग्रेस की ममता राकेश 4811 वोटों से जीत
- भीमताल से बीजेपी के राम सिंह कैरा 9844 मतों से जीते
- बाजपुर से कांग्रेस के यशपाल आर्य 1611 मतों से जीते
- चकराता से कांग्रेस के प्रीतम सिंह 9436 वोटों से जीते
- चम्पावत से बीजेपी के कैलाश चंद्र 5304 वोटों से जीते
- चौबट्टाखाल से बीजेपी के सतपाल महाराज 11430 वोटों से जीते
- कैंट देहरादून बीजेपी की सविता कपूर 20938 वोटों से जीती
- डोईवाला से बीजेपी के ब्रिजभूषण 29021 वोटों से जीते
- धनोल्टी से बीजेपी के प्रीतम सिंह पंवार 4684 वोटों से जीते
- धर्मपुर सीट पर बीजेपी के विनोद चमोली 10090 वोटों से जीते
- धारचूला में कांग्रेस के हरीश सिंह धामी 1118 वोटों से जीते
- द्वाराहाट से कांग्रेस के मदन सिंह बिष्ट 182 वोटों से जीते
- डीडीहाट से बीजेपी के बिशन सिंह चुफाल 3226 वोटों से जीते
- गदरपुर से बीजेपी के अरविन्द पांडेय 1120 वोटों से जीते
- गंगोत्री से बीजेपी के सुरेश चौहान 8029 वोटों से जीते
- गंगोलीहाट से बीजेपी के फ़कीर राम 10053 वोटों से जीते
- घनसाली से बीजेपी के शक्ति लाल शाह 10285 वोटों से जीते
- हल्द्वानी से कांग्रेस के सुमित हृदयेश 7814 वोटों से जीते
- हरिद्वार से बीजेपी के मदन कौशिक 15237 वोटों से जीते
- हरिद्वार रूरल से कांग्रेस की अनुपमा रावत 4472 वोटों से जीती
- जसपुर से कांग्रेस के आदेश सिंह चौहान 4172 वोटों से विजेता रहे।
- ज्वालापुर में कांग्रेस के रवि बहादुर 13343 वोटों से जीते हैं।
- काशीपुर से बीजेपी के त्रिलोक सिंह चीमा 16335 वोटों से जीते
- कालाढूंगी से बीजेपी के बंसीधर भगत 23931 वोटों से जीते।
- कपकोट में बीजेपी के सुरेश गरिया 4046 मतों से विजयी।
- किच्छा से कांग्रेस के तिलक राज बेहड 10077 वोटों से जीते
- केदारनाथ में बीजेपी की शैला रानी रावत 8463 वोटों से विजयी
- खटीमा से कांग्रेस के भुवन चंद्र 6579 वोटों से जीते
- खानपुर से उमेश कुमार निर्दलीय 6852 वोटों से जीते
- लैंसडोन से बीजेपी के दलीप सिंह रावत 9868 वोटों से जीते
- लक्सर के बहुजन समाज पार्टी के शहजाद को 10440 वोटों से जीत मिली
- लालकुआं से बीजेपी के डॉ मोहन बिष्ट 17527 वोटों से जीते
- लोहाघाट से कांग्रेस के खुशाल सिंह अधिकारी 6038 मतों से जीते
- मसूरी से बीजेपी के गणेश जोशी 15325 वोटों से जीते।
- नानक मत्ता से कांग्रेस के गोपाल सिंह राणा 13020 वोटों से जीते
- नैनीताल सीट पर बीजेपी की सरिता आर्य ने 7881 वोटों से मारी बाजी।
- नरेंद्र नगर में बीजेपी के सुबोध उनियाल 1798 वोटों से जीते
- पिरानकलियर से कांग्रेस के फुरकान अहमद 15743 वोटों से जीते
- प्रतापनगर से कांग्रेस के विक्रम सिंह नेगी 2341 वोटों से जीते।
- पुरोला से बीजेपी के दुर्गेश लाल 6296 वोटो से जीते
- पौड़ी से बीजेपी के राजकुमार पोरी 5738 मतों से जीते
- पिथौरागढ़ से कांग्रेस के मयूख महर 6054 वोटों से जीते
- राजपुर रोड से बीजेपी के खजान दास 11163 वोटों से जीते
- ऋषिकेश से बीजेपी के प्रेमचंद अग्रवाल 19057 वोटों के बड़े अंतर से जीते हैं।
- रायपुर सीट पर बीजेपी के उमेश शर्मा काउ 30052 वोटों के बड़े अंतर से जीते हैं।
- रामनगर से बीजेपी के दीवान सिंह बिष्ट 4745 मतों से विजयी
- रुद्रपुर में बीजेपी के शिव अरोड़ा 19750 वोटों से जीते
- रूड़की में बीजेपी के प्रदीप बत्रा 2277 वोटों से जीते
- सहसपुर से बीजेपी के सहदेव सिंह पुंडीर 8355 वोटों से जीते
- सल्ट से बीजेपी के महेश जीना 3688 वोटों से जीते
- सितारगंज से बीजेपी के सौरभ बहुगुणा 10938 वोटों से जीते
- श्रीनगर सीट पर बीजेपी के धन सिंह रावत 587 वोटों से जीते
- रुद्रप्रयाग से बीजेपी के भरत सिंह चौधरी 9802 वोटों से जीते
- थराली में बीजेपी के भूपाल राम टम्टा 8302 मतों से जीते
- टिहरी से बीजेपी के किशोर उपध्याय 951 वोटों से जीते।
- विकासनगर से बीजेपी के मुन्ना सिंह चौहान 5193 वोटों से विजयी
- यमकेश्वर से बीजेपी की रेनू बिष्ट 10410 वोटों से जीतीं।