गढ़वाली भाषा के लिए एक नए युग का निर्माण शुरू हो गया है सोशल मीडिया पर छाया एक गढ़वाली कार्टून सबका दिल जीत रहा है। कार्टून को इस तरह से पेश किया गया है कि आप को गर्व फील होने वाला है। जी हैं हे वीडियो है कार्टून OGGY का गढ़वाली वर्जन आ गया है। इस कार्टून में जिस तरह से आवाज को ढव किया है वो काबिले तारीफ़ है विडियो की खास बात ये है कि ये बच्चों के बेहद मजेदार है।
ये वीडियो अपने बच्चों के दिखाकर हम उन्हें अपनी भाषा की रोचकता से रूबरू करा सकते हैं हमें ऐसे ही युवा हुनरमंदों की आवश्यकता है वो दिन दूर नहीं जब हम अपनी भाषा में विशुद्ध गढ़वाली कैरेक्टर के साथ कार्टून बनाते दिखेंगे जो कि काफी मनोरंजक होंगे। जो वीडियो हम आपको दिखा रहे हैं उसके बारे में थोडा बहुत जरूरी जानकारी आपको भी रखनी चाहिए क्योंकि यदि आपको वीडियो अच्छी लगती हैं तो आप इस लोगों को सपोर्ट कर सकते हैं। लाइक, शेयर और कमेंट करके आप उनका मनोबल बढ़ा सकते हैं। क्योंकि उत्तराखंड को ऐसी प्रतिभा की जरूरत है और प्रतिभा तब जादा निखरती है जब वहां की जनता का उनको सपोर्ट मिलता है।
वीडियो के निर्माता निर्देशन कह लीजिये अमित थपलियाल जी हैं, अमित बहुत ही उम्दा गायक भी हैं जिसकी चर्चा हम अगली बार जरूर करेंगे और इस काम में उनकी टीम बखूबी उनका साथ दे रही है। कार्टून में मुख्य रूप से चार कैरेक्टर हैं जिनके लिए अमित थपलियाल, दीपक कतवाल, पूजा थपलियाल और पिहू रावत अपनी आवाज दे रही हैं। इस सीरीज का नाम गढ़वाली भाषा के हिसाब से ‘AAGI KU KHELA’ रखा गया है इस विडियो को जरूर देखें और लाइक शेयर कमेंट जरूर करें।
वीडियो- विडियो में आपको पहला पार्ट दिखा रहे हैं दूसरा पार्ट भी रिलीज़ हो गया जिसके आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं
')}