उत्तराखंड में एक ऐसी वारदात सामने आई है जिससे हल्द्वानी शहर में सनसनी फ़ैल गई। मोबाइल ठीक कराने आये ग्राहक ने मामूली विवाद में दुकानदार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। खबर पुरे शहर में आग की तरह फ़ैल गई जिसके बाद शहर में दहशत का माहोल है।
जानकारी के मुताबित कालाढूंगी रोड पर स्थित गौरी कम्यूनिकेशन में गुरुवार को बागेश्वर निवासी मोहन सिंह रावत अपना फोन ठीक कराने के लिए पहुंचा था। मोबाइल सही नहीं होगा इस बात पर नाराज ग्राहक मोहन सिंह का दुकानदार कुश बख्शी से झगड़ा हो गया। मोहन ने फोन फेका जो कि कुश के स्वर्गीय पिता की फोटो से जा टकराया।
उसके बाद दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। दुकान पर मौजूद लोगों ने मामले को शांत कराया और मोहन वहां से धमकी देकर चला गया। बाद में फिर मोहन बन्दूक लेकर दूकान पर पहुँच गया और कुश पर तान दी। लोगों को ये बात अब तक सिर्फ मजाक ही लग रही थी। लेकिन मोहन ने गोली चला दी वह फिर से दुसरे गोली मारने के लिए गन को फिर से लोड कर रहा था लेकिन तब दूकान पर मौजूद अन्य लोगों ने उससे गन छीन ली और उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद लोगों ने मोहन को पुलिस के हवाले कर दिया इधर कुश को बेस हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद कुश के परिवार और हल्द्वानी व्यापारियों में कोहराम मच गया है। कुश का स्वभाव लोगों को अपनी खींच लेता था। उनके घर पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है आसपास के लोग परिवार को ढांढस बधाने की कोशिश में लगे हैं। प्रशासन अधिकारियों ने कुश के परिवार को वादा किया है कि उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। ')}