शनिवार को हरिद्वार में के और सेक्स रेकेट का खुलासा हुआ है । शनिवार को दोपहर में मानव तस्करी निरोधक दस्ते ने हरिद्वार स्थित होटल शिवा पेलेस पर छापा मारा । पुलिन ने होटल के अलग अलग कमरों से 2 महिलाओं और 1 ग्राहक को गिरफ्तार कर लिया जबकि खाना लेने गया एक ग्राहक वापिस ही नहीं आया क्योंकि उसे छापेमारी की भनक लग गयी फरार युवक का नाम संजय बताया जा रहा है पुलिस जल्दी उसे भी गिरफ्तार कर लेगी ।
गिरफ्तार किया गया युवक देवेन्द्र सिंह पुत्र नन्हे सिंह सुभासनगर निवासी है दोनों महिलाएं हरिद्वार और रूडकी की बताई जा रही हैं। महिलाओं ने बताया कि तीन सो रूपये में उनका सौदा हुआ है मौके पर हालत देख पुलिस की आंखे भी शर्म से झुक गई।
मानव रस्कारी निरोधक दस्ते के हाथे चडी इन महिला पुरुषो को थाना ले जाया गया जहाँ इनसे पुछ्ताच की जा रही है। दस्ते की ओर से इस संबंध में अनैतिक देह व्यापार एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया जा रहा है। दस्ते ने इसके अलावा भी दुसरे होटल में भी छापा मारा और 3 प्रेमी जोड़ो को गिरफ्तार कर लिया गया सगाई होने की बात जानकार पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया।
यह भी पढ़ें – रिस्पना पुल के पास बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को कुचला मौत, मृतक की पत्नी घायल ')}