उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर रुझान सामने आ चुके हैं दोपहर साढ़े बारह बजे तक बीजेपी 41 सीटों पर लीड ले रही थी जबकि कांग्रेस 26 सीटों पर लीड ले रही है। बता दें कि देहरादून की धर्मपुर विधानसभा सीट काफी दिलचस्प मुकाबले के साथ परिणाम की और बढ़ रही है चुनाव आयोग की वेबसाइट द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस सीट पर अभी कांग्रेस के दिनेश अग्रवाल आगे चल रहे हैं वहीं बीजेपी के विनोद चमोली यहां पर उन्हें टक्कर देते दिख रहे हैं एक बार वे दिनेश अग्रवाल को पीछे भी कर चुके हैं लेकिन फिलहाल वे दिनेश अग्रवाल से सिर्फ 298 वोट पीछे चल रहे हैं। दिनेश अग्रवाल को 19762, विनोद चमोली को 19464 वोट पर हैं, इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार को तगड़ा झटका मिलता दिख रहा है उन्हें अब तक मात्र 585 वोट मिले हैं आम आदमी के प्रत्याशी योगेंद्र चौहान 1027 वोट लाकर उनसे बेहतर प्रदशर्न कर रहे हैं।
धर्मपुर सीट पर कांग्रेस-बीजेपी कभी आगे कभी पीछे, फीका पड़ा निर्दलीय का दावा

Leave a Comment
Leave a Comment