उत्तराखंड की एक और बेटी ने प्रदेश का नाम रोशन किया है रेणु सत्ती गोचर की रहनी वाली हैं रेणु 11 साल से paytm में काम रही रही हैं वो बतौर संसाधन प्रबंधन के रूप में paytm से जुडी थी समय के साथ साथ उन्होंने कंपनी के अलग अलग विभागों में काम किया अपनी मेहनत और लगन से वो आगे बढती रही इसी का नतीजा रहा कि paytm ने अपने 23 मई से शुरू हो रही पेमेंट बैंक सर्विस के लिए रेणु सत्ती का नाम ceo पद के लिए घोषित किया है हाल ही में रेनू सिनेमा टिकेट कारोबार में paytm के लिए उपाध्यक्ष के रूप में बतौर प्रमुख काम कर रही थी रेणु सत्ती के paytm बैंक में सीईओ बनने की खबर से सभी उत्तराखंडी गर्व से उन्हें बधाई दे रहे हैं
पेटीएम ने सार्वजनिक तौर पर जारी नोटिस में कहा है, ‘‘पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड पीपीबीएल को रिजर्व बैंक से अंतिम लाइसेंस प्राप्त हो गया है और यह 23 मई 2017 से काम करना शुरू कर देगा.’’ पेटीएम के प्रवकता ने कहा, ‘‘हमें हाल ही में रेणु सत्ती को सीईओ बनाये जाने के बारे में रिजर्व बैंक से मंजूरी मिल गयी है
क्या होता है पेमेंट बैंक-
पेमेंट बैंक छोटे प्रकार के बैंक होते हैं, जो मुख्य रूप से मोबाइल फोन के माध्यम से ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाते हैं, इसमें सुविधाओं का लाभ लेने के लिए परंपरागत रुप से बैंक ब्रांच तक पहुंचने की जरूरत नहीं होती है।
पेमेंट बैंक लोन की पेशकश नहीं कर सकते हैं। आपके खाते में एक लाख रुपए तक की राशि जमा कर सकते हैं और आम बैंकों के सेविंग खातों की ही तरह जमा राशि पर ब्याज का भुगतान कर सकते हैं। इसमें सिर्फ मोबाइल फोन के माध्यम से पैसे स्थानांतरित और भेजे जा सकते हैं। ')}