आजकल सोशल मीडिया का दौर है और इस दौर में हमारे युवा हर रोज कुछ ना कुछ मनोरंजन के लिए अभिनय से लेकर सिंगिंग और डांसिंग में कुछ नया करते रहते हैं। इस बार जो विडियो आपके लिए लेकर आये हैं वो ‘चैत की चैत्वाल’ गीत पर रिधी बिष्ट का सुन्दर डांस का है जिसे देखकर आप भी उनकी तारीफ किऐ बगैर नही रह सकेंगे।
उन्होंने ये डांस अपनी दोस्त के साथ मिलकर किया है जो कि काफी अच्छा डांस कर लेती हैं। अपने खूबसूरत डांस और बिंदास अंदाज के लिए उन्हें लोग पसंद भी करते हैं।

आपको बता दें कि रिद्धि बिष्ट गढ़वाली एल्बम में भी काम कर रही हैं। और उनकी और भी गाने रिलीज़ होने वाले हैं। उनका खुलम खुला डांस करने का अंदाज उन्होंने नहीं बदला है इस पहले भी वो इस तरह के डांस से सुर्ख़ियों में रह चुकी हैं।

उनकी इस बिंदास अंदाज के चलते उनके बहुत बड़ी संख्या में फेन हैं अब उन्होंने एक्टिंग को अपना कैरियर चुना है हम उनके सफल भविष्य के लिए उन्हें सुभकामनायें देते हैं। फिलहाल उनकी ये डांस विडियो जरूर देखिये और शेयर भी कीजिये और नीचे जाकर लाइक भी जरूर करें-
https://youtu.be/hdfEZULyHmk ')}



