खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कुछ दिनों पहले एक फिटनेस मुहिम की शुरुआत की थी, इस मुहिम में राठौर भारतीय कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर कहे जाने वाले ऋतिक रोशन को चैलेंज किया था, जिसके बाद कोहली ने उनका चैलेंज स्वीकार किया और अपनी फिटनेस विडियो शेयर की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एमएस धोनी और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को चैलेंज किया।
अब यह फिटनेस चेलेंज पुरे भारत में वायरल हो चुका है, खेल, बॉलीवुड और राजनैतिक जगत की कई बड़ी हस्तियाँ इसमें हिस्सा ले रही हैं। इस सूचि में एक और नाम जुड़ गया है।
वह नाम है आईपीएल 2018 स्टाइलिश प्लेयर और इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ़ इयर ऋषभ पन्त का। उत्तराखंड के रहने वाले ऋषभ पन्त दिल्ली के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। बता दें आईपीएल 11 में रिषभ ने 14 मैचो में 52.62 की औसत और 173.6 की स्ट्राइक रेट से 684 रन बनायें। इस दौरान पंत ने सर्वाधिक 37 गगनचुंबी छक्के भी लगायें।
अब सभी लोग फिटनेस चेल्लेंज की वीडियो बना रहे थे ऐसे मे ऋषभ पन्त को फिटनेस चेलेंज मिला लेकिन उनका फिटनेस चैलेंज पूरा करने का अंदाज ही अलग था। वो अंदाज था पहाड़ी, दरअसल फिटनेस चैलेंज पूरा करने के लिए पंत अपने कंधे पर बैग टांगकर उतराखंड के पहाड़ो पर ट्रैकिंग के लिए गये। उन्होने वीडियो पोस्ट करे हुए लिखा- “राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा फिटनेस को लेकर अच्छी मुहिम शुरू की है। सर हो सकता है मेरा अंदाज़ दूसरों से अलग हो, लेकिन ये मेरा तरीका है खुद को फिट रखने का।” इसके बाद उन्होंने यह चेलेंज पृथ्वी शो, रणदीप हुड्डा और साक्षी पंत को भी दिया, देखिये वीडियो-
I accept your challenge @mandeeps12 @ParthJindal11
Great initiative by @Ra_THORe sir. Here's my video may be different but it helps me in keeping myself fit#humfitohindiafit #fitnesschallenge I further challenge @PrithviShaw @RandeepHooda @SakshiPant7 pic.twitter.com/qWLxVnecds
— Rishabh Pant (@RishabPant777) May 31, 2018
')}