ऋषिकेश एम्स ने एक बार फिर बड़ी सर्जरी को अंजाम दिया है, अब यहां हृदय के वाल्व वदलने की जटिल सर्जरी को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया है। यहां यह पहला आपरेशन रुद्रप्रयाग निवासी 22 वर्षीय युवती का किया गया। युवती एम्स ऋषिकेश में हाथ पैर में सूजन तथा सांस फूलने की वजह से हृदय रोग विभाग में भर्ती हुई थी।
लेकिन अब सफल ऑपरेशन के बाद युवती घर जाने को तैयार है, और ये सब हुआ डॉ. भानु दुग्गल के साथ उनकी टीम की और कार्डियो थोरेसिक विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ शशिकांत और एनेस्थीसिया के डॉ अजित के सहयोग से। मरीज को उसी शाम वेंटिलेटर से हटा कर सीटीवीएस वार्ड में हाई डिपेंडेंसी यूनिट में निगरानी में रखा गया था।
ऋषिकेश में इस तरह सुपर स्पेशलिटी विभाग के डॉक्टरों को लाने और मशीनरी उपलब्द कराने का ही यह नतीजा है, ऋषिकेश में इस तरह के डॉक्टर्स मिलने से निश्चित तौर से यहां स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार देखने को मिल रहा है। ')}