उत्तराखंड की रहनी वाली खुबसूरत हसीना समीक्षा भटनागर बॉलीवुड में अपनी जोरदार इंट्री के बाद चर्चा में हैं। एक्ट्रेस समीक्षा भटनागर फिल्म ‘पोस्टर ब्वॉयज’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं।
उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम मधुर भंडारकर की फिल्म कैलेंडर गर्ल्स से रखा। इस फिल्म में उन्होंने एक बिजनेस वीमेन की भूमिका अदा की थी। जी टीवी पर आजकल इश्क सोभान अलाह सीरियल में वो नेगेटिव लीड रोल निभा रही हैं जिसमे वो अपनी एक्टिंग से खूब पसंद की जा रही हैं।
समीक्षा भटनागर का जन्म देहरादून उत्तराखंड में हुआ। समीक्षा ने बचपन से शास्त्रीय कथक नृत्य और शास्त्रीय संगीत की भी शिक्षा ली। डांसिंग की शौक़ीन, समीक्षा देहरादून से दिल्ली आ गयी। उन्होंने 2008 में मुख्य कोरियोग्राफर के रूप में एक नृत्य अकादमी की स्थापना की और यह 2010 तक कार्यात्मक था।
समीक्षा को पहला ब्रेक स्टार प्लस के ‘वीरा’ से मिला। ‘उतरन’ और ‘जाने क्या होगा रामा रे’ में भी उनके अभिनय को सराहा गया उन्होंने रंगमंच पर भी काम किया और इस दौरान रोशोमन ब्लूज जैसे नाटकों में काम किया।
ये खुबसूरत पहाड़ी लड़की बॉलीवुड में मचा रही धमाल, देखिये मिस उत्तराखंड की खूबसूरत तसवीरें
उसके अलावा वो ‘बाल वीर’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘कुमकुम भाग्य” ‘यम हैं हम’, ‘पीटरसन हिल’, और ‘नीली छत्री वाले’ जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं फिलहाल वो जी टीवी के शो ‘इश्क शोबान अलाह’ में शानदार किरदार निभा रही हैं।
ये हैं उत्तराखंड की रहनी वाली खुबसूरत सबकी चहेती टीवी कलाकार सोनम बिष्ट, इनकी खुबसूरत तस्वीरें हुई वायरल
समीक्षा अपने स्कूल के दिनों से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। दिल्ली में उन्होंने सफलतापूवर्क अपनी डांस एकेडमी शुरू की। दिल्ली में शास्त्रीय नृत्य सीखने के बाद वह एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए दिल्ली से मुंबई आ पहुंची। फिलहाल समीक्षा का घर उत्तराखंड के हरिद्वार आईडीपीएल में है। ')}