उत्तराखंड की बेटियां प्रदेश का नाम खूब रोशन कर रही हैं। संघर्ष कर किसी ने फिल्मों में खास काम कर दिखाया है, तो कोई सीरियल में धमाल मचा रही है। देखा जा रहा है कि हर क्षेत्र में उत्तराखंड की बेटियां झंडे गाड़ रही हैं।
बॉलीवुड में भी देवभूमि की बेटियां खूब जलवा दिखा रही हैं। चाहे बात करें उर्वशी रौतेला या फिर अनुष्का शर्मा की कई बेटियों ने बॉलीवुड में सफलता की उंचाई हासिल की है, इन सबमे एक और बेटी भी है जो अपनी मेहनत से बॉलीवुड में कमाल कर रही हैं इनका नाम है निधि नौटियाल।
खूबसूरती के मामले में उत्तराखंड की ये बेटी प्रियंका चौपडा को दे रही टक्कर, रह चुकी हैं मिस उत्तराखंड
बेहद खुबसूरत और सीधी-साधी मासूम सी दिखनी वाली निधि देहरादून की रहनी वाली हैं। अपनी खूबसूरती और इमानदारी से काम करने की वजह से वो धीरे-धीरे अपने कदम बॉलीवुड की और आगे बढ़ा रही हैं। बॉलीवुड में नाम कामना इतना आसान नहीं होता लेकिन उत्तराखंड की ये बेटी आज अपनी दम पर अपनी पहचान बना रही है।
निधि नौटियाल मूल रूप से टिहरी जिले की रहनी वाली हैं। इनका परिवार देहरादून में रहता है। निधि ने अपनी 12 वीं तक की पढ़ाई देहरादून से पूरी की है। इसके बाद वे दिल्ली आ गईं जहाँ उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी की इसके बाद एमबीए किया।
‘मिसेज यूनिवर्सल’ के लिए लन्दन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी दून की ये खुबसूरत मिसेज
निधि पढ़ाई के साथ हर चीज में अव्वल रही हैं। निधि की खूबसूरती का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वे मिस उत्तराखंड भी रह चुकी हैं। निधि बहुत ही अच्छी “कथक” डांसर भी हैं वे थियेटर से लेकर कई स्टेज शो कर चुकी हैं।
सोनी सब टीवी का फेमस कॉमिडी सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा (रीता रिपोर्टर किरदार), सहारा वन टीवी सीरियल “फिरंगी बहु” (मुख्य किरदार), डीडी वन का फेमस टीवी सीरियल “मुनिधार” (मुख्य किरदार) में काम कर चुकी हैं।
पौड़ी की प्रतिष्ठा ममगाईं ने पहले ही प्रयास मे पास की सिविल सेवा परीक्षा, पाई 50वीं रैंक
इतना ही नहीं उन्होंने साउथ इंडियन फ़िल्म “डायरेक्टर” (मुख्य किरदार), बॉलीवुड मूवी “बदरी दा क्लाउड” (मुख्य किरदार), इटालियन फ़िल्म “जर्नी” (मुख्य किरदार), बॉलीवुड हॉरर फिल्म “चुड़ैल दा स्टोरी” (मुख्य किरदार) और “ज़हन” (मुख्य किरदार) के अलावा निधि ने 2 फिल्में और साइन की हैं जो बड़े डायरेक्टर्स के साथ आनी वाली हैं।
दोस्तों आपको निधि नौटियाल की ये तसवीरें कैसे लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, निधि के उज्वल भविष्य की कामना के साथ नमस्कार धन्यबाद ')}