चुनावी नतीजों से बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पडा है मंगलबार शाम सेंसेक्स ओर निफ्टी बारी उछाल के साथ बन्द हो गये .सेंसेक्स 496.4 अंकों की भारी तेजी के साथ 29442.63, पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 1 40.25 अंकों की बढ़त के साथ 9074.80. पर बन्द हुआ.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 491 अंकों की तेजी के साथ 29,437.23 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 157.1 अंकों की बढ़त के साथ 9,091.65 पर खुला था. ')}