भारत ने राजकोट टी-20 में जीत हासिल कर श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 91 रनों से मात दी। भारत की तरफ से सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा। अर्शदीप सिंह ने 3 तो उमरान मलिक ने 2 श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को पेवेलियन की राह दिखाई और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।
भारतीय टीम के 360 डिग्री खिलाड़ी के नाम से पहचाने जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। सूर्या ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के जल्दी विकेट गंवाए जाने के बाद टीम की पारी को संभाला और शुभमन गिल के साथ शानदार साझेदारी की। बता दें कि सूर्या ने 26 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की, जिसमें 6 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। इसके बाद उन्होंने 45 गेंदों में शतक भी पूरा किया ये उनका टी-20 इंटरनेशनल में तीसरा शतक है जबकि 2023 में दुनिया में सबसे पहला टी-20 शतक भी है। सूर्यकुमार यादव ने 51 बॉल में 112 रनों की पारी खेली, इसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे।
बता दें कि सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार को तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दासुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंका टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 का स्कोर बनाया, सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार 112 रनों की पारी के अलावा राहुल त्रिपाठी ने 35 और शुभमन गिल ने 46 रनों की पारी खेली। जवाब में श्रीलंका की टीम 137 पर ही ऑलआउट हो गई, भारत की ओर से अर्शदीप सिंह को 3 विकेट मिले, जबकि हार्दिक-उमरान और युजवेंद्र ने 2-2 विकेट लिए श्रीलंका की ओर से कप्तान दासुन शनाका ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।