टिहरी : गुरूवार को “जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति‘‘ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पत्रकार उत्पीड़न से संबंधित मामलों के निस्तारण, शासन/प्रशासन की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रचारित-प्रसारित करने एवं प्रशासन एवं प्रेस के संबंधों को अधिक सशक्त बनाने पर चर्चा की गई। अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी को जनपद में संचालित पोर्टल संचालकों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में कहा गया कि किसी भी समाचार में अधिकारी का वर्जन उनसे पूछकर ही डाला जाए, ताकि समाचार का महत्व बना रहे और एक अच्छा संदेश समाज के बीच जा सके। जनपद क्षेत्रांतर्गत वीवीआईपी/वीआईपी भ्रमण कार्यक्रमों/बैठकों के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत, अव्यवस्था न हो तथा कार्यक्रमों/बैठकों की गरीमा बनी रहे, इस हेतु मीडिया बंधुओं द्वारा ली जाने वाली बाइट हेतु पहले ही समय ले लिया जाय।
प्रेस लिखे वाहनों के संबंध में पुलिस विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। समिति के समक्ष पत्रकार उत्पीड़न से संबंधित कोई मामला नहीं लाया गया।
प्रेस समाज का आईना होता है, प्रेस के माध्यम से समाज को एक दिशा मिलती है। जनपद के विकास हेतु सभी कार्य व्यवस्थित रूप से हो सके और मीडिया की स्वतंत्रता भी बरकरार रहे तथा समाज को सही दिशा मिलती रहे, इस दिशा में कार्य करने पर बल देने की बात कही गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, सीओ टिहरी एस.पी. बलूनी, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी भजनी भण्डारी, संपादक साप्ताहिक सुरकण्डा समाचार शशि भूषण भट्ट, संवाददाता दूरदर्शन/आकाशवाणी जय प्रकाश कुकरेती, स्वतंत्र पत्रकार सूर्य प्रकाश टोडरिया उपस्थित रहे।