उत्तराखंड में मंगलवार को 67 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कुल मामलों की संख्या 1912 हो गई है। आज दोहपर तीन बजे प्राप्त हुई स्वस्थ विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज अल्मोड़ा से 10, टिहरी गढ़वाल से 14, यूएस नगर से 7, हरिद्वार से 8, देहरादून से 5, पिथौरागढ़ से 7, उत्तरकाशी से 4, नैनीताल से दो और पौड़ी गढ़वाल से दो मामले सामने आये हैं।
इस तरह 9 जिलों में 67 नए मामलों के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 680 हो गई है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1194 है। अबतक कोरोना संक्रमित 25 मरीजों की मौत भी हो चुकी है, जबकि 13 संक्रमित मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। प्रदेश में सबसे अधिक मामले देहरादून से 493, उसके बाद नैनीताल में 340 और टिहरी में 308 मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिलेवार कुल मरीजों का आंकड़ा-
- अल्मोड़ा में कुल मामले- 85
- बागेश्वर में कुल मामले- 42
- चमोली में कुल मामले- 44
- चम्पावत में कुल मामले- 48
- देहरादून में कुल मामले- 493
- हरिद्वार में कुल मामले- 219
- नैनीताल में कुल मामले- 340
- पौड़ी गढ़वाल में कुल मामले- 67
- पिथौरागढ़ में कुल मामले- 60
- रुद्रप्रयाग में कुल मामले- 46
- टिहरी गढ़वाल में कुल मामले- 308
- यूएस नगर में कुल मामले- 122
- उत्तरकशी में कुल मामले- 38
रैबार उत्तराखंड के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें